पाइनग्रोव स्कूल ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

पाइनग्रोव स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर स्कूल परिसर में ही विभिन्न पौधे रोपित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 08:25 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 08:25 PM (IST)
पाइनग्रोव स्कूल ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
पाइनग्रोव स्कूल ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

जागरण संवाददाता, सोलन : पाइनग्रोव स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया। इस दौरान पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर स्टाफ के साथ बच्चों ने पौधे रोपित किए, वहीं अध्यापक प्रतिदिन ऑनलाइन पढ़ाई भी करवा रहे हैं। ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। पाइनग्रोव स्कूल ने माता-पिता के सहयोग से ऑनलाइन परीक्षाएं लेकर सराहनीय कार्य किया है, चूंकि आवासीय विद्यालयों को खुलने में काफी समय लग सकता है। इसलिए पाइनग्रोव स्कूल की कोशिश है कि ऑनलाइन पाठ्यकम समय पर पूरा करवा सकें। इसके लिए सभी अध्यापक स्कूल परिसर में रहकर बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं। बच्चों को प्रतिदिन गृहकार्य दिया जाता है एवं उसका मूल्यांकन भी समय-समय पर किया जा रहा है। स्कूल के पीआरओ राजलाल शर्मा ने बताया कि स्टाफ के मनोबल एवं मनोरंजन के लिए स्कूल में ही विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसमें जुंबा डांस, शारीरिक फिटनेस कक्षा, बैडमिटन प्रतियोगिता व अन्य गतिविधियां प्रतिदिन करवाई जाती हैं। पर्यावरण दिवस के आयोजन के बाद स्कूल हेड टीचर देवेंद्र वर्मा, प्रबंधक एजे सिंह व अन्य ने बच्चों व आयोजक को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी