नियम दरकिनार, टेस्ट करवाने में भूल रहे नियम

संवाद सहयोगी सोलन प्रदेश सहित जिला सोलन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:05 PM (IST)
नियम दरकिनार, टेस्ट करवाने में भूल रहे नियम
नियम दरकिनार, टेस्ट करवाने में भूल रहे नियम

संवाद सहयोगी, सोलन : प्रदेश सहित जिला सोलन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार व जिला प्रशासन लोगों से कोरोना को लेकर जारी दिशानिर्देश का पालन करने की अपील कर रहा है। लेकिन कई लोग नियमों का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं। शुक्रवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कोविड टेस्ट करवाने के लिए पहुंचे लोग शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना भूल गए। यहां पर सरेआम नियमों का उल्लंघन होता दिखा। ऐसे में टेस्ट करवाने आए लोगों में कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उससे अन्य लोगों को संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है।

शुक्रवार को अस्पताल के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी थीं। कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान सोलन के बाजारों में लोगों की आवाजाही भले ही कम रही हो लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल में लोगों की खासी भीड़ रही। एक निजी कंपनी के लोग एक साथ ही कोविड टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल पहुंच गए, जिसके बाद वहां काफी भीड़ एकत्र हो गई। जब अस्पताल में टेस्ट करवाने के लिए भीड़ उमड़ी उस समय नियमों का पालन करवाने के लिए कोई सुरक्षा कर्मी भी वहां मौजूद नहीं था। यदि इनमें से कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो स्थिति भविष्य में खतरनाक हो सकती है।

वहीं शुक्रवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में ओपीडी साढ़े पांच सौ के करीब रही, जो आम दिनों से कम है। अस्पताल के एमएस एसएल वर्मा ने बताया कि सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक कोरोना संक्रमण के टेस्ट अधिक से अधिक करने के आदेश हैं। इसके चलते यह प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी