पेंशनरों की मांगों को पूरा करे सरकार

हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की मासिक बैठक सेवानिवृत्त फॉरमैन नंदलाल की अध्यक्षता में की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Mar 2019 03:53 PM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 03:53 PM (IST)
पेंशनरों की मांगों को पूरा करे सरकार
पेंशनरों की मांगों को पूरा करे सरकार

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की मासिक बैठक शनिवार को हुई। इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त फोरमैन नंदलाल ने की। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में पुरानी मांगों पर चर्चा की गई। बैठक में बिजली बोर्ड प्रबंधन से आग्रह किया गया कि जुलाई माह से महंगाई भत्ते की किस्त को जल्द जारी किया जाए, क्योंकि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ पहले ही मिल चुका है। अगली मासिक बैठक का आयोजन सर्वश्रेष्ठ मार्कंडेय तीर्थ, जो जिला बिलासपुर में है, पांच अप्रैल को किया जाएगा। बैठक में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर प्रधान सुखराम नड्डा, महासचिव प्रेम केशव, नंद लाल, जगन्नाथ, हरी राम, परसराम, नानकु राम, बद्री दास, नानक चंद चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी