राष्ट्रपति व राज्यपाल से मांगेंगे सामूहिक इच्छा मृत्यु

सीईटीपी केंदूवाला और साथ लगते कचरा प्लांट से दुखी लोग राष्ट्रपति व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 08:47 PM (IST)
राष्ट्रपति व राज्यपाल से मांगेंगे सामूहिक इच्छा मृत्यु
राष्ट्रपति व राज्यपाल से मांगेंगे सामूहिक इच्छा मृत्यु

संवाद सहयोगी, बद्दी : सीईटीपी केंदूवाला और साथ लगते कचरा प्लांट से दुखी लोग राष्ट्रपति व राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे। बुधवार को लोग एसडीएम नालागढ़ के समक्ष पेश होंगे और उनके माध्यम से यह मांग करेंगे। इससे पहले ग्रामीण सीईटीपी प्रबंधन और प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम दे चुके हैं।

सोलन जिला के दून हलके की ग्राम पंचायत मलपुर के गांव निचला मलपुर और भुड्ड निचली के ग्रामीणों की बैठक रविवार को भुड्ड में हुई। लोगों ने सीईटीपी और कचरा प्लांट के खिलाफ आंदोलन को उग्र करने का फैसला लिया है। तीन दिन पहले ग्रामीण सीईटीपी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का रास्ता रोकने की भी चेतावनी दे चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि केंदूवाला स्थित सीईटीपी प्लांट और बिल्कुल साथ सट्टे कचरा प्लांट की बदबू ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है।

---------

रिश्तेदारों ने छोड़ दिया घर आना

ग्रामीणों ने बताया कि बदबू के कारण उनके रिश्तेदारों ने उनके घर आना-जाना छोड़ दिया है। सीईटीपी व कचरा प्लांट की बदबू से सांस लेना और रोटी खाना तक मुश्किल हो गया है। क्षेत्र में मक्खियां व मच्छरों की तादाद है। लोगों का कहना है कि या तो उन्हे इस समस्या से निजात दिलाई जाए या फिर उन्हे सामूहिक इच्छा मृत्यु दी जाए।

बैठक में राजेश कुमार, जसविंद्र कुमार, लबू राम, सुदेश, राजेंद्र कुमार, सोम पंडित, नरेद्र सिंह, आंचल सैणी, नसीम दास, सुखविंद्र सिंह, धर्मपाल सैणी, गुरजीत सिंह, चरण दास, विक्रम, सर्वजीत सैणी, सोनू पंडित, अमित सैणी, सतनाम सैणी, कृष्ण, मंजीत सिंह, बलजीत सिंह, अनीष सैणी, संदीप सैणी, आदित्य सैणी, गुरमीत सिंह, शिव कुमार, राजेंद्र कुमार, नछत्तर सिंह, विजय, मोहन सिंह, अवतार सिंह, जसवीर सिंह, बालक राम, पंच नछत्तर सिंह, धर्मपाल शर्मा, रेखा सैणी, कुलदीप कौर, गुरदेव कौर, सलोचना देवी, ममता रानी, शोभा देवी, पम्मी देवी, प्रेम लता, अमनदीप कौर, ऋतु सैणी, शुभलता आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी