सोलन में मांगी सुख-समृद्धि की कामना

संवाद सहयोगी सोलन शारदीय नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मदिरों में माता के दर्शन कर सुख्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 06:09 PM (IST)
सोलन में मांगी सुख-समृद्धि की कामना
सोलन में मांगी सुख-समृद्धि की कामना

संवाद सहयोगी, सोलन : शारदीय नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मदिरों में माता के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। कोरोना संकट के बीच नवरात्र में मंदिरों में श्रद्धालु विशेष एहतियात बरतते दिखे। मंदिर नवरात्र के लिए विशेष तौर पर सजाए गए हैं। सोलन के शूलिनी माता मंदिर, दुर्गा माता मंदिर नाहरी, वैष्णो देवी माता मंदिर टिक्कटहट्टी, बाबा बालक नाथ मंदिर गढ़खल में श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

शूलिनी माता मंदिर सोलन के पुजारी रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु आना शुरू हो गए थे। मंदिर में शारीरिक दूरी के नियम व अन्य दिशानिर्देश के पालन के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पर भी रोक है। नालागढ़ में भी लगे जयकारे

शारदीय नवरात्र के शुरू होते ही नालागढ़ उपमंडल के मंदिरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मां के जयकारे लगाए। नालागढ़ शहर के वार्ड-9 स्थित मां दुर्गा माता मंदिर, बाबा भारती मंदिर, चुहूवाल मंदिर, गबला कुंआ, तालाब वाला मंदिर, शीतला माता मंदिर, काली माता मंदिर, भल्लेश्वर मंदिर, तारा देवी मंदिर में लोगों ने माथा टेका। पंडित प्रेम शर्मा ने कहा कि नवरात्र में पूरे विधि-विधान से मां की पूजा और व्रत करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी