ईएसआइ अस्पताल में किया 90 यूनिट रक्तदान

बद्दी के काठा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में इंटरनेशनल नर्सेज डे के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल-32 चंडीगढ़ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पीएंडजी हिदुस्तान युनीलीवर यश एप्लाईसेज व स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए रक्तदान किया। शिविर के दौरान मेडिकल कॉलेज एवं हा?ॅस्पिटल-32 चंडीगढ़ की टीम ने कुल 90 युनिट रक्त एकत्रित किया। नर्सेज वेलफेयर यूनियन मेंबर दीपाराम व संदीप फुलवारिया ने कहा कि रक्तदान से बडा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि एक व्?यक्?ति द्वारा किया गया रक्तदान कई लोगों की जिदगी बचाता है इसलिए हमें रक्तदान शिविरों में बढ-चढकर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्?यक्?ति प्रत्येक तीन महीने के बाद रक्तदान कर सकता है और रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। कहा कि यह उनका पहला रक्तदान शिविर था और नर्सेज डे पर हर साल ईएसआईसी में रक्तदान शिविर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 05:30 PM (IST)
ईएसआइ अस्पताल में किया 90 यूनिट रक्तदान
ईएसआइ अस्पताल में किया 90 यूनिट रक्तदान

संवाद सूत्र, बद्दी : बद्दी के काठा स्थित ईएसआइसी अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल-32 चंडीगढ़ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पीएंडजी, हिदुस्तान यूनीलिवर , यश एप्लाइसज व स्थानीय युवाओं ने भाग लेते हुए रक्तदान किया। शिविर के दौरान मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल-32 चंडीगढ़ की टीम ने कुल 90 युनिट रक्त एकत्रित किया। नर्सेज वेलफेयर यूनियन मेंबर दीपाराम व संदीप फुलवारिया ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन महीने के बाद रक्तदान कर सकता है और रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। इस अवसर पर डॉ. नवीन बंसल, गोविद, संदीप फुलवारिया, उमेश, भजन लाल, सुरेंद्र, बाबू लाल, गुमान, गिन्नी भारद्वाज, प्रियंका महाजन व उपस्थित रहीं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी