चंडी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ। शिविर का उद्घाटन जेसीसी बैंक के उपाध्यक्ष कृष्ण चन्द शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकुमार ने की।मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया ।तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 05:01 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 05:01 PM (IST)
चंडी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू
चंडी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ। शिविर का उद्घाटन जेसीसी बैंक के उपाध्यक्ष कृष्ण चंद शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकुमार ने की। मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर इस आयोजन को खूब रंगीन बनाया। एनएसएस अधिकारी सुनील कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना पर उपस्थित जनसमूह से चर्चा की और बताया कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता तथा राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है। मुख्य अतिथि कृष्ण चंद शर्मा ने स्वयंसेवकों को व्यक्तित्व विकास एवं समाजिकता के शिक्षण का संदेश दिया और प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को शिविर को सफल बनाने हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हेमलता तथा अन्य विद्यालय का पूरा स्टाफ, विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी