विद्यार्थियों को बताया एनएसएस का महत्व

संस्कृत महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के चौथे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 05:29 PM (IST)
विद्यार्थियों को बताया एनएसएस का महत्व
विद्यार्थियों को बताया एनएसएस का महत्व

संवाद सहयोगी, सोलन : संस्कृत महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के चौथे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गीत व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद शैक्षणिक सत्र करवाया गया, जिसमें उच्च शिक्षा सयुंक्त निदेशक प्रमोद चौहान ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। इस दौरान स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात समय में एनएसएस पूरी तरह से देशवासियों की सेवा के लिए तैयार रहती है। इस दौरान छात्रों द्वारा भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवियों ने भारत के नक्शे को रंगों से उकेरा। यह जानकारी प्रेस सचिव शिल्पा नेगी व विष्णु शर्मा ने दी है।

chat bot
आपका साथी