क्षेत्रीय अस्पताल में मिलेगी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड की सुविधा

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजों को पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा जल्द मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 08:27 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 08:27 PM (IST)
क्षेत्रीय अस्पताल में मिलेगी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड की सुविधा
क्षेत्रीय अस्पताल में मिलेगी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड की सुविधा

मनमोहन वशिष्ठ, सोलन

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजों को पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा जल्द मिलेगी। अस्पताल के किसी भी हिस्से में ले जा सकने वाली इस मशीन से जहां चल-फिरने में असमर्थ मरीजों को सुविधा मिलेगी, वहीं चिकित्सकों को भी कई मायनों में लाभकारी होगी। 17 लाख रुपये से लगने वाली मशीन की खरीद के लिए आर्डर दिया जा चुका है। इसको स्थापित करने की दिशा में प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इसके अलावा अस्पताल में करीब 20 लाख रुपये सीआर सिस्टम भी स्थापित होगा, जिससे डिजिटल अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की सुविधा मिलेगी। इसकी खरीद के भी आर्डर हो चुके हैं। सोलन अस्पताल में जिले के अलावा शिमला व सिरमौर जिले के लोग भी इलाज के लिए आते हैं। रोजाना एक हजार से अधिक ओपीडी रहती है। कई तरह से उपयोगी होगी पोर्टेबल मशीन

पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन ऐसे मरीज जो बेड से हिल नहीं सकते, उनके लिए काफी लाभकारी होगी। ऐसे में यह मशीन मरीज के पास ले जाकर उसका अल्ट्रासाउंड किया जाएगा। फ्रेक्चर हुई हड्डियों को सही ढंग से जोड़ने व आपरेशन थियेटर में चिकित्सकों की मदद में भी मशीन उपयोगी होगी। 20 लाख से लगेगा सीआर सिस्टम

अस्पताल में 19 लाख, 97 हजार से सीआर सिस्टम इंस्टाल होगा। सीआर यानी कंप्यूटराइज्ड रेडियोग्राफी मशीन जिसमें कैसेट का इस्तेमाल होता है। इसमें सीधे पिक्चर ली जाती है। पहले एक्स-रे की पुरानी विधि थी, लेकिन अब इसके माध्यम से डिजिटल एक्स-रे निकाले जाते हैं। इसके स्थापित होने के बाद एक ही दिन में 50 से अधिक अल्ट्रासाउंड व 150 से अधिक एक्स-रे निकाले जो सकेंगे। अस्पताल में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के लिए आर्डर दे दिया है। फ्रेक्चर व ओटी में चिकित्सकों के लिए यह मशीन मददगार साबित होगी। इसके साथ ही कमेटी की सहमति से हम अस्पताल में 19 लाख, 97 हजार से अपना सीआर सिस्टम लगाने के लिए आर्डर दे चुके हैं। जल्द ही दोनों सुविधाएं मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएंगी।

- डा. एसएल वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन।

chat bot
आपका साथी