पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का हक : एसोसिएशन

स्थानीय जिला परिषद के सभागार में रविवार को न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 06:19 PM (IST)
पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का हक : एसोसिएशन
पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का हक : एसोसिएशन

संवाद सहयोगी, ऊना : स्थानीय जिला परिषद के सभागार में रविवार को न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता एसोसिएशन के राज्य उपप्रधान महेश कुमार ने की। पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल कराने के संबंध में रणनीति तैयार की। वहीं 26 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली रैली के बारे में भी चर्चा की गई। महेश कुमार ने कहा पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का हक है। ऐसे में नई पेंशन स्कीम कतई तर्कसंगत नहीं है। कर्मचारियों का पैसा नई पेंशन योजना का हवाला देकर शेयर मार्केट में लगाया जाता है जिसमें कर्मचारियों का भला कतई नहीं हो सकता। इस मांग को लेकर काफी समय से कर्मचारी सरकार के आगे गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में होने वाली रैली में हिमाचल से हजारों कर्मचारी सांसद भवन के सामने पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। बैठक में प्रदेश प्रेस सचिव कुलदीप चंदेल, जिला ऊना महासचिव हरीश कुमार, बंगाणा खंड के अध्यक्ष अजय इंदौरिया, गगरेट से अध्यक्ष गुरबख्श, हरोली से उपप्रधान दर्शन ¨सह सहित कई कर्मचारियों ने बैठक में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी