मां हर इंसान की सबसे पहली गुरु : पवन गुप्ता

संवाद सहयोगी, सोलन : जीनियस ग्लोबल प्ले स्कूल सोलन में मा तुझे सलाम कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बघाट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 05:38 PM (IST)
मां हर इंसान की सबसे पहली गुरु : पवन गुप्ता
मां हर इंसान की सबसे पहली गुरु : पवन गुप्ता

संवाद सहयोगी, सोलन : जीनियस ग्लोबल प्ले स्कूल सोलन में मा तुझे सलाम कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बघाट बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा अधिवक्ता अरुणा शर्मा ने विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया। वहीं सभी माताओं के लिए भी प्रतियोगिताएं प्रस्तुत की गई। जिसमें सुपर टैलेंटेड जीनियस मां, सुपर जीनियस मां व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

पवन गुप्ता ने कहा कि हर मनुष्य की सबसे पहली गुरू मां ही होती है। बच्चों को अच्छे संस्कार देने में सबसे बड़ा योगदान मां का होता है। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण पैरंटिक मदरहुड थीम पर आयोजित टॉक थी जिस में एक तरफ स्कूल के विद्यार्थियों की माताओं ने अपने विचार रखे तो दूसरी ओर पैनल में रिटायर्ड प्रिंसिपल मृदुला शर्मा, समाजसेवी सोमा ठाकुर और एडुकेशनिस्ट प्रीती कुमार ने अपने विचार साझा किए। प्रिंसिपल नीति शर्मा ने कहा कि स्कूल बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि समय-समय पर उनके परिजनों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करता है। वहीं दूसरे सत्र में नगर परिषद सोलन की पार्षद मधु कौशिक बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं पूनम चौहान भी विशेष तौर पर मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी