जाति नहीं आर्थिक आधार पर होना चाहिए आरक्षण : सभा

सवर्ण समाज सभा अर्की व दाड़लाघाट इकाई ने एक आम सभा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:01 PM (IST)
जाति नहीं आर्थिक आधार पर होना चाहिए आरक्षण : सभा
जाति नहीं आर्थिक आधार पर होना चाहिए आरक्षण : सभा

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : सवर्ण समाज सभा अर्की व दाड़लाघाट इकाई ने एक आम सभा की। इसमें आरक्षण का दंश झेल रहे लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने की बात कही। सभा में सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया कि आए दिन जाति भेदभाव का ठीकरा सवर्णो पर फोड़ा जा रहा है। सभा में कहा गया कि आरक्षण को पूरी तरह समाप्त किया जाए या आरक्षण उसे दिया जाए जिसका वह हकदार हो। रमित ठाकुर ने कहा कि आरक्षण में किसी विशेष जाति न देखकर उसकी गरीबी देखी जाए। संविधान बनाते समय शोषित लोगों को ऊपर उठाने के लिए प्रावधान तो कर दिया, लेकिन आज वह समय समाप्त हो गया है जो लोग शोषित थे आज वे पूरी तरह संपन्न हो गए हैं। अब आरक्षण का कोई भी मतलब नहीं रहता। एससी, एसटी एक्ट के तहत अगर किसी पर झूठा मुकदमा दायर हो जाए तो उस व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो जाएगा। मुकेश शुक्ला ने कहा कि सवर्ण समाज हमेशा ही हर राजनीतिक दल का साथ देता रहता है, लेकिन हमें सिर्फ दबाया ही गया है। रंजीत पाल ने कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं। सभा में भूमि ठाकुर, रणजीत पाल, जयदेव, खेमराज, प्रदीप, मुकेश, मनोज, महेंद्र, हेमराज, खेमराज, पुष्पेंद्र, धीरज, लायक राम, रूप चंद चंदेल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी