भाषा अध्यापकों के 12 पदों के लिए काउंसिलिंग 19 अक्टूबर से

संवाद सहयोगी सोलन जिला सोलन में भाषा अध्यापकों के 12 पदों पर बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसिलिंग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 03:57 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:16 AM (IST)
भाषा अध्यापकों के 12 पदों के लिए काउंसिलिंग 19 अक्टूबर से
भाषा अध्यापकों के 12 पदों के लिए काउंसिलिंग 19 अक्टूबर से

संवाद सहयोगी, सोलन : जिला सोलन में भाषा अध्यापकों के 12 पदों पर बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसिलिंग 19 से 24 अक्तूबर तक उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय में होगी। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोशन जसवाल ने कहा कि पात्र अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं। यदि किसी का नाम रोजगार कार्यालय से छूट गया हो तो वह नजदीकी रोजगार कार्यालय से 15 अक्तूबर तक नाम भिजवा सकते हैं। भाषा अध्यापक के सामान्य श्रेणी के लिए 2004 तक, अनुसूचित जाति व बीपीएल के लिए 2004, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2015 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2007 तक के बैच के लिए काउंसिलिंग होगी। यदि किसी को बुलावा पत्र नहीं मिलता है तो वह कार्यालय की वेबसाइट पर अवलोकन कर सकता है। काउंसिलिंग के समय अपने साथ योग्यता प्रमाणपत्र, अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) प्रमाणपत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र जो हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया हो, हिमाचली प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजागर कार्यालय में पंजीरकण का पत्र तथा चरित्र प्रमाणपत्र लाना होगा।

chat bot
आपका साथी