चूना पत्थर परियोजना पर जल्द होगा काम : वर्मा

प्रदेश सरकार द्वारा निवेशकों को आकर्षित करने हेतू सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 03:55 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 03:55 PM (IST)
चूना पत्थर परियोजना पर जल्द होगा काम : वर्मा
चूना पत्थर परियोजना पर जल्द होगा काम : वर्मा

संवाद सूत्र, अर्की : प्रदेश सरकार की ओर से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। एनएमडीसी की लगभग 1042 करोड़ लागत की अर्की चूना पत्थर परियोजना के प्रभारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा रुकी हुई परियोजनाओं तथा निवेशकों को प्रदेश में आकर्षित करने के लिए हिम प्रगति पोर्टल का गठन किया है। वर्मा ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 52 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने सभी निवेशकों से उनकी परियोजना की प्रगति रिपोर्ट मांगी तथा उनमें आ रही अड़चनों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। अर्की चूना पत्थर परियोजना के चार मुख्य मुद्दों को इस बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही मामले को देखने की बात कही है। वर्मा ने बताया कि बैठक में खनन पट्टा विस्तार, खनन पट्टा पंजीकरण, निजी भूमि अधिग्रहण तथा सड़क परिवहन जैसे बिंदुओं को बैठक में रखा। परियोजना से जुड़े कई मामले हल हो चुके हैं, जबकि कुछ मामले विभिन्न विभागों के पास लंबित हैं। हिम प्रगति पोर्टल से प्रदेश में लंबित परियोजनाओं को गति मिलने की संभावना है। वर्मा ने कहा कि यदि एनएमडीसी की यह परियोजना आरंभ हो जाती है तो क्षेत्र के लगभग 400 से 500 लोगों के प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

chat bot
आपका साथी