कमरऊ में जनमंच कार्यक्रम के प्रबंध पूर्ण

जागरण संवाददाता, नाहन : शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के कमरऊ में 4 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 04:13 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 04:13 PM (IST)
कमरऊ में जनमंच कार्यक्रम के प्रबंध पूर्ण
कमरऊ में जनमंच कार्यक्रम के प्रबंध पूर्ण

जागरण संवाददाता, नाहन : शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के कमरऊ में 4 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर दिए गए हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह करेगें। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने नाहन में जनमंच कार्यक्रम के प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान कमरऊ के आसपास लगती 19 पंचायतों के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि किसी अन्य पंचायत से लोग समस्या को लेकर आते हैं। तो उनकी भी समस्याओं को सुना जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग अपनी शिकायत को ऑन लाईन अथवा संबंधित पंचायत सचिव व खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से भी 3 नवंबर तक भेज सकते है। जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगें, जिनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जारी करने के अतिरिक्त समाजिक सुरक्षा पेंशन लगाने के लिए प्राथमिक औपचारिकताएं मौके पर पूरी की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जाच शिविर भी लगाए जाएगें। जहा पर लोगों को मुफ्त दवाएं वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान बेटी है अनमोल कार्यक्रम के तहत निर्धन परिवार की बेटियों को दस-दस हजार रुपये की राशि बैंक में फिक्स डिपोजिट के रूप में प्रदान की जाएगी। उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के बारे में स्टॉल लगाया जाएगा। ताकि बेरोजगार युवा इस कार्यक्रम का लाभ उठा सके। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह व्यक्तिगत रूप से जनमंच कार्यक्रम में पहुंचे, ताकि लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निपटारा मौके पर किया जा सके। उन्होंने शिलाई क्षेत्र की सभी 19 पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिवों एवं पटवारियों को भी आदेश दिए है कि वह सभी इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को मौके पर प्रमाण पत्र इत्यादि बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध हो सके।

chat bot
आपका साथी