दिल्ली मैराथन में दौड़ी सोलन की कल्पना परमार

सोलन : दिल्ली हॉफ मैराथन में सोलन की इंटरनेशनल रनर कल्पना परमार ने फिर स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 05:43 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 05:43 PM (IST)
दिल्ली मैराथन में दौड़ी सोलन की कल्पना परमार
दिल्ली मैराथन में दौड़ी सोलन की कल्पना परमार

संवाद सहयोगी, सोलन : दिल्ली हॉफ मैराथन में सोलन की इंटरनेशनल रनर कल्पना परमार ने फिर से प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। रविवार को हुई मैराथन में कल्पना परमार ने भी भाग लिया। 40 वर्ष आयुवर्ग में कल्पना का प्रदर्शन बेहतर रहा। कल्पना परमार ने बताया कि उन्होंने 21.097 किलोमीटर की हॉफ मैराथन को पूरा कर फिनिशर मेडल हासिल किया। उनका कहना है कि जब मन में दृढ विश्वास व जनून हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती। इसके लिए उम्र भी बाधा नहीं बन सकती। उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बहन सीमा परमार ने भी पहली बार दिल्ली मैराथन में हिस्सा लिया और अपनी रेस कंपलीट की। कल्पना परमार का अगला लक्ष्य अल्ट्रा मैराथन में भाग लेना है, जिसके लिए वह अभी से प्रयास कर रही है। कल्पना परमार इससे पहले हिमाचल प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के पिनांग में एशिया पैसिफिक खेलों में रोशन कर चुकी है। इसी वर्ष सितंबर में आयोजित प्रतियोगिता में कल्पना परमार ने देश के लिए तीन पदक जीते है व व‌र्ल्ड मास्टर्स गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है। कल्पना शिक्षा विभाग में स्कूल प्रवक्ता के रूप में कार्यरत है। वह ब्वॉयज सीसे स्कूल सोलन में इतिहास प्रवक्ता के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं।

chat bot
आपका साथी