सोलन में 31 को होगी रन फॉर यूनिटी मैराथन

लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर गु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 08:51 PM (IST)
सोलन में 31 को होगी रन फॉर यूनिटी मैराथन
सोलन में 31 को होगी रन फॉर यूनिटी मैराथन

संवाद सहयोगी, सोलन : लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह जानकारी सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने सोलन में पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी यह प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है, जिसके निर्माण पर तीन हजार करोड़ का खर्च आया है। इसमें 90 हजार टन सीमेंट और 25 हजार टन लोहे का इस्तेमाल हुआ है। सांसद ने कहा कि इसके साथ ही देश भर में यूनिटी फॉर रन का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोलन में जिला प्रशासन इसके लिए तैयारियां कर रहा है। सोलन के ठोडो मैदान से महिला व पुरुष वर्ग के तीन हजार धावक इस मैराथन में हिस्सा लेंगे। यह रन ठोडो मैदान से शुरू होकर ओल्ड डीसी चौक, मॉल रोड, ओल्ड बस स्टैंड, हॉस्पिटल रोड व कोटलानाला होते हुए ठोडो मैदान में खत्म होगी। इसमें दोनों वर्गो में पहले, दूसरे व तीसरे स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल व सांसद वीरेंद्र कश्यप मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर सांसद के साथ प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोतम गुलेरिया, मंडलाध्यक्ष रविंद्र परिहार, बघाट बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता, भाजयुमो के सोलन मंडलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, नरेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी