शादियों के लिए होटल व कैटरिग की बुकिग शुरू

नवरात्र 17 अक्टूबर को शुरू होने के साथ शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 04:31 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 05:13 AM (IST)
शादियों के लिए होटल व कैटरिग की बुकिग शुरू
शादियों के लिए होटल व कैटरिग की बुकिग शुरू

विनोद कुमार, सोलन

नवरात्र 17 अक्टूबर को शुरू होने के साथ शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए होटलों व वेंक्वेट हाल में अग्रिम बुकिग शुरू हो गई है। सोलन, कसौली व चायल के होटलों में लोग शादियों की बुकिग करवा रहे हैं। हालांकि नवरात्र में कम शादियां होनी हैं, लेकिन नवंबर व दिसंबर में होने वाली शादियों के लिए लोगों बुकिंग करवा रहे हैं। इससे मंदी से गुजर रहे होटल व कैटरिग व्यवसाय को गति मिलने की उम्मीद जगी है।

सरकार द्वारा पिछले दिनों प्रदेश की सीमाएं पर्यटकों के लिए खोलने के बाद से होटल में वीकेंड पर अच्छी आक्यूपेंसी है व अब नवरात्र से शादियों का सीजन शुरू होने से अच्छा कारोबार होगा। शादियों का सीजन शुरू होने से कैटरिग, लाइट एंड साउंड सहित वेंक्वेट हाल मालिकों के चेहरों पर मुस्कान लौटी है।

जिले में कैटरिग का व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों की मानें तो उन्हें ज्यादातर शादियों की बुकिग अभी घर से ही मिल रही है व होटलों की बुकिग कम ही आ रही है। सोलन के कैटरिग व्यवयायियों की मानें तो लाकडाउन के बाद से उनका कारोबार मंदी से जूझ रहा है। अब शादियों का काम मिलने से सभी को राहत मिलेगी। बेरोजगारों को भी मिलेगा रोजगार

मनिक कैटरिग सर्विस के मालिक धीरज शर्मा का कहना है कि नवरात्र से उनके पास कैटरिग के कार्य के लिए बुकिग आनी शुरू हो गई है। शादियों की बुकिग 18 अक्टूबर से शुरू है। धीरज ने बताया कि नवरात्र में शादियों की बुकिग कम है लेकिन इसके बाद नवंबर व दिसंबर की ज्यादा बुकिग आ रही है। उनके साथ इस कारोबार में करीब 250 लोग जुड़े हैं, जो इस समय बेरोजगार हैं। उनके पास 15 से 20 बुकिग आई हैं। छोटे कार्यक्रमों की बढ़ी बुकिंग

सोलन के कैटरर राकेश शर्मा ने बताया कि उनके पास नवरात्र के बाद की बुकिग आनी शुरू हुई हैं। छोटे कार्यक्रमों की बुकिग ही आ रही हैं व अधिकतर घर की हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की संख्या से दोगुनी क्षमता वाला मेरिज हाल होना चाहिए, तभी शारीरिक दूरी का पालन हो सकता है। अब जगी काम चलने की उम्मीद

कैटरिग का कार्य करने वाले ब्रूरी निवासी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि वह कई वर्ष से शादियों में काम करते हैं। कोरोना संकट में काम न मिलने के चलते वह भी बेरोजगार हो गए थे। उन्होंने बताया कि अब शादियों की बुकिग आने से उनकी उम्मीद जगी है। शादियों के लिए बुक हुए कसौली के होटल

कसौली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र चोपड़ा ने बताया कि शादियों के सीजन के कसौली के होटलों में एडवांस बुकिग हो रही है। उन्होंने बताया कि इन दिनों वीकेंड पर भी होटलों में फुल आक्यूपेंसी चल रही है।

chat bot
आपका साथी