भारी बारिश से सोलन जिला में साढ़े 21 करोड़ का नुकसान

सोलन जिला में बरसात में अब तक विभिन्न विभागों को साढ़े 21 करोड़ रुपये

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:28 PM (IST)
भारी बारिश से सोलन जिला में साढ़े 21 करोड़ का नुकसान
भारी बारिश से सोलन जिला में साढ़े 21 करोड़ का नुकसान

मनमोहन वशिष्ठ, सोलन

सोलन जिला में बरसात में अब तक विभिन्न विभागों को साढ़े 21 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। तीन दिन में ही भारी बारिश ने छह करोड़ से अधिक बहा दिए। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार जिला में 13 जून से लेकर 29 जुलाई तक विभिन्न विभागों को 21 करोड़, 48 लाख, 82 हजार, पांच सौ रुपये का नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग के अर्की, नालागढ़ व कसौली मंडल के अलावा जलशक्ति विभाग के सोलन, अर्की व नालागढ़ मंडल में हुआ है। विद्युत बोर्ड व अन्य विभागों को भी बारिश ने नुकसान पहुंचाया है।

सोलन जिला में 13 जून से लेकर अब तक हुई सड़क दुर्घटनाओं में 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि 41 घायल हुए। जिला में बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग के तीन मंडलों में 12 करोड़, 89 लाख, 56 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। कसौली में बीते सप्ताह हुई भारी बारिश से 14 लाख, नालागढ़ मंडल में 48 लाख, 20 हजार व अर्की मंडल में तीन करोड़, पांच लाख, पांच हजार का नुकसान हुआ है। नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया को भी अब तक 49 लाख, 57 हजार का नुकसान हो चुका है। विद्युत बोर्ड को पहले 33 लाख, 49 हजार, जबकि बीते सप्ताह हुई बारिश से तीन लाख, 91 हजार मिलाकर कुल 37 लाख, 40 हजार का नुकसान हुआ है। वहीं उद्यान विभाग को अब तक 25 लाख, 72 हजार का नुकसान हुआ है।

-----

जलशक्ति विभाग के साढ़े सात करोड़ बहे

बारिश ने जलशक्ति विभाग की पाइपों व योजनाओं को भी नुकसान पहुंचाया है। विभाग को पहले हुई बारिश से चार करोड़, 99 लाख, 95 हजार का नुकसान हुआ था, लेकिन बीते सप्ताह तीन दिन की भारी बारिश से यह आंकड़ा सात करोड़, 35 लाख, 98 हजार रुपये तक पहुंच गया। 25 से लेकर 29 जुलाई तक हुई भारी बारिश से सोलन मंडल को 60 लाख, 73 हजार, अर्की मंडल को एक करोड़, 16 लाख, 60 हजार, जबकि नालागढ़ मंडल को 58 लाख, 70 हजार का नुकसान हुआ है। जिला में 16 पशुशालाओं के क्षतिग्रस्त होने से तीन लाख, 44 हजार का नुकसान हुआ है। वहीं बारिश से आठ पक्के मकान क्षतिग्रस्त होने से चार लाख, 85 हजार, पांच सौ, जबकि आठ कच्चे घरों के क्षतिग्रस्त होने से दो लाख, 30 हजार का नुकसान आंका गया है।

chat bot
आपका साथी