बद्दी में कोरोना योद्धा किए सम्मानित

गलोबल एंटी क्रप्शन फाउंडेशन रिपब्लिक ऑफ इंडिया ने रविवार को एक सादे समारोह में कोविड 19 के विरूद्ध विभिन्न क्षेत्रों में जंग लड़ने व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले योद्धाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन धर्मवीर अत्री ने विभिन्न श्रेणियों के लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 05:46 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:23 AM (IST)
बद्दी में कोरोना योद्धा किए सम्मानित
बद्दी में कोरोना योद्धा किए सम्मानित

संवाद सहयोगी, बद्दी : ग्लोबल एंटी क्रप्शन फाउंडेशन रिपब्लिक ऑफ इंडिया ने रविवार को कोरोना के विरुद्ध विभिन्न क्षेत्रों में जंग लड़ने वाले योद्धाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन धर्मवीर अत्री व आर्य समाज के अध्यक्ष कुलवीर सिंह आर्य मौजूद रहे। धर्मवीर अत्री ने कारोना महामारी में डॉक्टरों, पुलिस, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों के अलावा बहुत से ऐसे लोग व संस्थाएं थी, जिन्होंने दिन रात एक करके अमूल्य व सराहनीय योगदान दिया। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में घर-द्वार जाकर संस्था कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी।

इस अवसर पर हरिओम योग सोसायटी के चेयरमैन डॉ. श्रीकांत शर्मा, विकास आर्य, दीपक कोहली, रोहित सैणी, हर्ष आर्य, गुरपाल सिंह, कपिल भट्टी, कपिल शर्मा, हनुमान सिंह, हरिओम, जतिन सहगल, दुर्गा माता मंदिर कमेटी प्रधान कुलदीप सिंह, सूरजभान बंसल, रूप किशोर ठाकुर, मनु शर्मा अमिद्र, लघु उद्योग भारती, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश मिश्रा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी