फोम के गद्दे बनाने वाले उद्योग में लगी आग

बद्दी के समीप मलकूमाजरा में फोम के गद्दे और प्लास्टिक बब्बल शीट्स बनाने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 08:44 PM (IST)
फोम के गद्दे बनाने वाले उद्योग में लगी आग
फोम के गद्दे बनाने वाले उद्योग में लगी आग

संवाद सहयोगी, बद्दी : बद्दी के समीप मलकूमाजरा में फोम के गद्दे और प्लास्टिक बब्बल शीट्स बनाने वाले एमएंडए उद्योग में आग भड़क गई। अग्निकांड में करीब पचास हजार रुपये का नुकसान हुआ। शनिवार को दोपहर बाद मलकूमाजरा के एमएंडए उद्योग में अचानक आग भड़क गई। घटना के समय कर्मचारी भीतर काम कर रहे थे। जैसे ही धुआ उठने लगा तो प्रबंधकों ने तुरत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी तुरत मौके पर पहुच गए और आग पर काबू पा लिया गया। बद्दी के फायर ऑफिसर देवेंद्र सिंह झोहटा ने बताया कि समय पर मिली सूचना और उद्योग के अपने अग्निसुरक्षा उपकरणों से आग पर काबू पा लिया गया।

chat bot
आपका साथी