निजी स्‍कूलाें में फीस वृद्धि को लेकर परिजनों में रोष, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उठाई आवाज

निजी स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावक चिल्ड्रन पार्क में एकत्रित हुए और मनमाने तरीके से बढ़ाई जा रही फीस को लेकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद की।

By BabitaEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 12:19 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 12:19 PM (IST)
निजी स्‍कूलाें में फीस वृद्धि को लेकर परिजनों में रोष, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उठाई आवाज
निजी स्‍कूलाें में फीस वृद्धि को लेकर परिजनों में रोष, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उठाई आवाज
सोलन, जेएनएन। जिला सोलन के निजी स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर परिजनों में इन दिनों खासा रोष देखा जा रहा है । कुछ दिन पहले शहर के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट ल्युक्स के परिजन काफी संख्या में चिल्ड्रन पार्क में एकत्रित होकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं।

आज बुधवार को एक और निजी स्कूल एम आर डी ए वी के 100 से अधिक अभिभावक चिल्ड्रन पार्क में एकत्रित हुए हैं और मनमाने तरीके से बढ़ाई जा रही बच्चों की फीस को लेकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद की है। स्कूल प्रबंधन को परिजनों ने अल्टीमेटम दिया है कि तय समय में बढ़ाई गई फीस को वापस नहीं लिया गया, तो वह आंदोलन के रूप में अपना विरोध आगे बढ़ाएंगे।

chat bot
आपका साथी