Coronavirus: बद्दी से चंडीगढ़ रेफर महिला कोरोना पॉजिटिव, लेबर हॉस्टल में रहती थी; प्रशासन में हड़कंप

सोलन जिले ने कोरोना को बाये बाये कह दिया था। लेकिन पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली महिला के कोरोना पॉजिटिव आनेे के बाद बद्दी बरोटीवाला में दहशत फैल गई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 04 May 2020 07:53 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 07:53 PM (IST)
Coronavirus: बद्दी से चंडीगढ़ रेफर महिला कोरोना पॉजिटिव, लेबर हॉस्टल में रहती थी; प्रशासन में हड़कंप
Coronavirus: बद्दी से चंडीगढ़ रेफर महिला कोरोना पॉजिटिव, लेबर हॉस्टल में रहती थी; प्रशासन में हड़कंप

बद्दी, जेएनएन। सोलन जिले ने कोरोना को बाये बाये कह दिया था। लेकिन पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली महिला के कोरोना पॉजिटिव आनेे के बाद बद्दी बरोटीवाला में दहशत फैल गई है। महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बद्दी बरोटीवाला के लोगों व प्रशासन की नींद उड़ गई है।

पंजाब के गुरदासपुर जिले की निवासी पूनम देवी वर्धमान कंपनी में कार्य करती थी। महिला झाड़माजरी में लेबर हॉस्टल में रहती थी। 26 अप्रैल को महिला के पेट में दर्द हुआ और महिला दवाई लेने बद्दी सीएचसी आई थी, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था। लेकिन सोमवार को पंजाब से खबर आई कि पूनम का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिससे बद्दी ओर बरोटीवाला में सनसनी फैल गई है।

मामले के जांच कर रहे डीएसपी अजय ने बताया लेबर हॉस्टल में रह रही महिला का पंजाब में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके चलते लेबर हॉस्टल में रह रही सभी महिलाओं को क्वारंटाइन कर दिया गया है और जांच की जा रही है कि महिला घर जाने से पहले कहां गई थी। उधर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गगन ने बताया अस्पताल में महिला का इलाज जिन डॉक्टर व नर्स ने किया था उनका सैंपल भी जांच के लिए भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी