कंपनी के 25 कर्मचारियों सहित गर्भवती महिला भी संक्रमित, सोलन से आज भी 483 सैंपल भेजे जांच को

Solan Corona Update जिला सोलन में अब कोरोना संक्रमितों का अांकड़ा 500 के पार पहुंच गया है। जिला में अब कुल संक्रमितों की संख्या 503 हो चुकी है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 12:12 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 12:12 PM (IST)
कंपनी के 25 कर्मचारियों सहित गर्भवती महिला भी संक्रमित, सोलन से आज भी 483 सैंपल भेजे जांच को
कंपनी के 25 कर्मचारियों सहित गर्भवती महिला भी संक्रमित, सोलन से आज भी 483 सैंपल भेजे जांच को

सोलन, जेएनएन। जिला सोलन में अब कोरोना संक्रमितों का अांकड़ा 500 के पार पहुंच गया है। जिला में अब कुल संक्रमितों की संख्या 503 हो चुकी है। वीरवार को एक साथ 43 मामले आए थे, वहीं शुक्रवार को यह मामले अचानक 69 पहुंच गए और दो दिनों के भीतर ही 103 मामले जिला में बढ़ गए। शनिवार सुबह सामने आई रिपोर्ट में 31 और कोरोना संक्रमित सामने आए, जिनमें एक गर्भवती महिला, 25 रिंगले कंपनी के कर्मचारी, एक अन्‍य राज्‍य से पहुंचा शख्‍स, एक संडाेली और तीन संस्थागत क्वारंटाइन में ठहराए लोग शामिल हैं।

शनिवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सोलन जिला से 483 लोगों के सैंपल केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए हैं। इनमें नालागढ़ से 107, नागरिक अस्पताल बद्दी से 69, ईएसआई काठा से 33, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 117, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 47, नागरिक अस्पताल अर्की से 63 तथा ईएसआई परवाणू से 09 तथा झाड़माजरी से 38 सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं।

chat bot
आपका साथी