जंक फूड व कोल्ड ड्रिंक का अधिक प्रयोग मधुमेह का कारण

श्व मधुमेह दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य खंड अर्की द्वारा ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल अर्की में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य उदय ¨सह ने की। शिविर के दौरान स्वास्थ्य शिक्षक अश्वनी शर्मा ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि हमारे देश में इस रोग का मुख्य कारण जंकफूड व कोल्ड ¨ड्रक का अधिक प्रयोग करना है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 06:02 PM (IST)
जंक फूड व कोल्ड ड्रिंक का अधिक प्रयोग मधुमेह का कारण
जंक फूड व कोल्ड ड्रिंक का अधिक प्रयोग मधुमेह का कारण

संवाद सूत्र, अर्की : स्वास्थ्य खंड अर्की की ओर से ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल अर्की में जागरूकता शिविर लगाया। इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य उदय सिंह ने की। शिविर के दौरान स्वास्थ्य शिक्षक अश्वनी शर्मा ने कहा कि हमारे देश में मधुमेह का मुख्य कारण जंक फूड व कोल्ड ड्रिंक का अधिक प्रयोग है। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति शारीरिक परिश्रम कम करता है व शराब पीता है तो उसे मधुमेह रोग होने की अधिक संभावना रहती है। कहा कि प्रत्येक मनुष्य को परिश्रम को महत्व देना चाहिए। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक चमन लाल शर्मा ने बताया कि ज्यादा प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, हमेशा भूख लगना, जख्म का ठीक न होना, धुंधला दिखाई देना व पैरों में सुन होने पर नजदीक के अस्पताल जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए। बीएमओ अर्की डॉ. राधा शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य खंड द्वारा इस तरह के शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है।

chat bot
आपका साथी