विद्यार्थियों को स्वाइन फ्लू के खिलाफ किया जागरूक

राजकीय प्राथमिक पाठशाला डवारू में हैंड वाश व स्वाईन फ्लू से संबंधित जानकारी बच्चों को दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 03:06 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 03:06 PM (IST)
विद्यार्थियों को स्वाइन फ्लू के खिलाफ किया जागरूक
विद्यार्थियों को स्वाइन फ्लू के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : राजकीय प्राथमिक पाठशाला डवारू में हैंड वॉश व स्वाइन फ्लू से संबंधित जानकारी बच्चों को दी गई। आशा वर्कर मीना देवी ने बताया कि पाठशाला में बच्चों को हाथ धोने के तरीकों के बारे में सिखाया गया। इसी के साथ बच्चों को निजी स्वच्छता के बारे में भी जानकारी साझा की गई व उन्हें इस बारे जागरूक किया गया। हाथ स्वच्छ हो तो शरीर भी स्वच्छ होता है, इसलिए हमें अपनी दिनचर्या में स्वच्छता को महत्व देना चाहिए, ताकि हम बीमारियों से बच सकें। इसके अतिरिक्त स्कूली विद्यार्थियों को स्वाइन फ्लू संबंधी लक्ष्य व सावधानियों के बारे में जानकारी दी। बताया कि स्वाइन फ्लू में सबसे पहले तेज बुखार, गले में दर्द, खांसी व जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, दस्त लगना, नाक बहना, शरीर टूटा महसूस होना, छाती में जकड़न होना आदि लक्षण होते हैं। अगर किसी को उपरोक्त लक्षण हैं तो नजदीक के अस्तपाल में जाकर अपने टेस्ट करवाएं। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए खांसी व छींकते समय मुंह पर रूमाल रखें। अपने नाक व मुंह को छूने के बाद हाथ साबुन के साथ अच्छी तरह साफ करें। भीड़ वाली जगह, बाजार आदि में न जाएं व बुखार वाले व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें। गर्म भोजन खाए और गर्म पानी ही पीएं। इस अवसर पर मुख्याध्यापक राजेश गुप्ता, चित्रा शुक्ला, रीना शर्मा, प्रेम लता, आशा वर्कर मीना देवी, रीना ठाकुर, मीना गौतम, कार्तिक, नैना, रुपाली, हिमांशी, योगिता आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी