एपीएस डगशाई अंतर ने जीती स्कूल प्रश्नोत्तरी स्पर्धा की ट्रॉफी

आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई में शुक्रवार को चौथी ऑल इंडिया मेजर उदय सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में शिमला चंडीगढ़ व आसपास के 11 स्कूलों ने भाग लिया। इसमें आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला आर्मी पब्लिक स्कूल चंडी मंदिर सेंट एडवर्ड शिमला डीएवी न्यू शिमला डीएवी दाड़लाघाट ऑकलैंड हॉउस बॉयज स्कूल शिमला लर्निंग पाथ स्कूल मोहाली सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल कसौली सेंट ल्यूक्स सोलन लॉरेंस स्कूल सनावर व मेजबान आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इसमें एपीएस डगशाई ने पहला स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं एपीएस अंबाला दूसरे व सेंट एडवर्ड शिमला तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में शूलिनी विवि के वाईस चांसलर पीके खोसला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि शहीद मेजर उदय सिंह के पिता कर्नल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:24 PM (IST)
एपीएस डगशाई अंतर ने जीती 
स्कूल प्रश्नोत्तरी स्पर्धा की ट्रॉफी
एपीएस डगशाई अंतर ने जीती स्कूल प्रश्नोत्तरी स्पर्धा की ट्रॉफी

संवाद सहयोगी, सोलन : आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई में शुक्रवार को चौथी ऑल इंडिया मेजर उदय सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में शिमला, चंडीगढ़ व आसपास के 11 स्कूलों ने भाग लिया। इसमें आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला, आर्मी पब्लिक स्कूल चंडी मंदिर, सेंट एडवर्ड शिमला, डीएवी न्यू शिमला, डीएवी दाड़लाघाट, ऑकलैंड हॉउस ब्वॉयज स्कूल शिमला, लर्निंग पाथ स्कूल मोहाली, सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल कसौली, सेंट ल्यूक्स सोलन, लॉरेंस स्कूल सनावर व मेजबान आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता में एपीएस डगशाई ने पहला स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसमें एपीएस अंबाला दूसरे व सेंट एडवर्ड शिमला तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में शूलिनी विवि के वाइस चांसलर पीके खोसला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि शहीद मेजर उदय सिंह के पिता कर्नल केके सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि प्रो. पीके खोसला ने बच्चों को भारतीय संस्कृति व विज्ञान को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

गौरतलब है कि शहीद मेजर उदय सिंह एपीएस डगशाई के विद्यार्थी थे। वे 29 नवंबर, 2003 को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे। उनकी वीरता के लिए उन्हें शौर्य चक्र व सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। उनकी याद में स्कूल में यह प्रतियोगिता करवाई जाती है। इसका उद्देश्य बच्चों को किताबों के बाहर की दुनिया की जानकारी के बारे में अवगत करना है। प्रिसिपल संजय कुमार मिश्रा ने मुख्यातिथि का आभार जताया और बच्चों को जीत पर बधाई दी। साथ ही प्रतियोगिता के आयोजन और सफल बनाने के लिए स्कूल के अध्यापकों की खूब सराहना की। इस अवसर पर अध्यापक शम्मी अहलूवालिया, रवि शर्मा, आनंद सेठी, दीपा सेठी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी