बीबीएन के 16 उद्योगों का कटेगा बिजली-पानी

प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में 16 उद्योगों पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:38 PM (IST)
बीबीएन के 16 उद्योगों का कटेगा बिजली-पानी
बीबीएन के 16 उद्योगों का कटेगा बिजली-पानी

संवाद सहयोगी, बद्दी : प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में 16 उद्योगों पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक्शन लिया है। क्षेत्र के उक्त उद्योगों को बोर्ड ने कुछ समय पहले नोटिस जारी किए थे, जिन्हें अनदेखा कर दिया। इसके कारण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पानी के प्रदूषण की रोकथाम व नियंत्रण कानून 1974 की धारा 25 और वायु प्रदूषण रोकथाम व नियंत्रण कानून 1981 की धारा 21 के तहत इन उद्योगों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड बद्दी और विद्युत विभाग तक पहुंच गए हैं। जल्द ही 16 उद्योगों पर गाज गिरना तय है।

राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव आरके पुर्थी ने बताया कि इन औद्योगिक इकाइयों को बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा बोर्ड की सहमति लेने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। बोर्ड ने बकायदा सार्वजनिक नोटिस भी निकाले थे, बावजूद इसके इन उद्योगों ने बोर्ड से एनओसी लेना उचित नहीं समझा। इसके चलते अब राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने बीबीएन के 16 उद्योगों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए हैं। सदस्य सचिव ने बताया कि यह सभी अनापत्ति प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिसके लिए औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती हैं। राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुख्य अभियंता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विभाग ने 16 उद्योगों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटने के आदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड बद्दी कार्यालय व संबंधित विभागों को जारी कर दिए हैं।

---------

इन 16 उद्योगों पर गिरेगी गाज

विरगो गियर्स लेबोट्ररीज किशनपुरा, ओंकार इंजन एंड जनरेटर प्राइवेट लिमिटेड मुसेबाल, कुंडलस ट्रेडिंग कंपनी भुड्ड, बीएच एंड एस सर्किट महादेव नालागढ़, गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स भटौलीकला, सौंदर्या एंड प्रसाधन इंडिया लिमिटेड झाड़माजरी, सिमला केमिक्ल प्राइवेट लिमिटेड बद्दी, क्यूजैटिक्स हेल्थकेयर ठाणा, ज्योति रबड़ उद्योग मानपुरा, इंडस्विफ्ट लिमिटेड यूनिट-4 मलकूमाजरा, अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड जगातखान, अंकुर ड्रग एंड फार्मा लिमिटेड यूनिट-1 मानकपुर, एआर इनग्रेवर बसंती बाग बद्दी, सैंडबुडस इंफ्राटेक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सैंसीवाला, जीपीआइ टेक्सटाइल लिमिटेड नालागढ़, एमटैक्स सिंथेटिक्स लिमिटेड जगातखाना पर राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी