गेंहू की ग्रीडिंग धीमी गति से होने से किसान परेशान

संवाद सूत्र, नालागढ़ : बीज उत्पादक कृषक संघ की नालागढ़ इकाई की बैठक में गेहूं की ग्रीडिंग का कार्य ध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 08:10 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 08:10 PM (IST)
गेंहू की ग्रीडिंग धीमी गति से होने से किसान परेशान
गेंहू की ग्रीडिंग धीमी गति से होने से किसान परेशान

संवाद सूत्र, नालागढ़ : बीज उत्पादक कृषक संघ की नालागढ़ इकाई की बैठक में गेहूं की ग्रीडिंग का कार्य धीमी गति से चलने पर कड़ी चिंता जाहिर की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जुलाई आने वाला है, लेकिन अभी तक ग्रीडिंग का कार्य पूरा नहीं हुआ है, जिससे किसानों का गेहूं अभी तक घर में ही पड़ा है। तीन माह से घर में पड़ी गेहूं बेकार होने का खतरा बना हुआ है। अगर जल्द ही विभाग ने किसानों की गेहूं की ग्रीडिंग नहीं की तो उन्हे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष अवतार सिंह सैणी ने कहा कि नालागढ़ के करीब दो सौ किसानों ने गेहूं की बीज तैयार किया। विभाग ने इन किसानों को समय समय पर खाद व तकनीकी जानकारी मुहैया कराई गई। कृषि विभाग इस बीज को ग्रीडिंग करके खरीदता है। जिसके चलते ग्रीडिंग की हुई गेहूं का दाम बाजार के मूल्य से आठ रुपये अधिक मिलता है। विभाग ने सैणी माजरा गांव में गेहूं की ग्रीडिंग के लिए प्लांट लगा रखा है, लेकिन इस प्लांट में पुरानी मशीनरी होने से धीमी गति से गेहूं की ग्रीडिंग हो रही है। अभी तक आधा किसानों की गेहूं घर पर ही पड़ी है, जबकि बरसात शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर घर में रखी गेहूं में कीट लग जाता है तो विभाग इस बीज को नहीं खरीदेगा, जिससे किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि खरीफ की फसल बीजनी शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक पुरानी फसल नहीं बिकी है, जिससे लोगों के सामने आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, सैणी माजरा स्थित प्लांट हेड ने बताया कि हर वर्ष की भांति 20 जून तक सात हजार क्विंटल गेहूं की ग्रीडिंग का लक्ष्य रखा गया था, जो पूरा हो गया है। इस वर्ष फसल अच्छी होने और अधिक किसानों ने गेहूं की बीज तैयार किया था, जिसके चलते यह समस्या आई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बचे हुए किसानों से गेहूं खरीद ली जाएगी।

बैठक में श्याम लाल, हरभजन सिंह सुच्चा सिंह, तेज राम, बली मोहम्मद, अमर सिंह आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी