सोलन में बाल मजदूरी का मामला

सोलन : बाल मजदूरी रोकने के लिए सरकारें करोड़ों खर्च कर लोगों को जागरूक करने में लगी हैं, वहीं समाज के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 08:00 PM (IST)
सोलन में बाल मजदूरी का मामला
सोलन में बाल मजदूरी का मामला

सोलन : बाल मजदूरी रोकने के लिए सरकारें करोड़ों खर्च कर लोगों को जागरूक करने में लगी हैं, वहीं समाज के शिक्षित वर्ग घरेलू कार्यो के लिए गरीब परिवार के नाबालिग बच्चों को बाहरी राज्यों से लाकर सारे नियम कानून को दर किनार कर रहे हैं। सोलन में एक व्यवसायी के घर से चाइल्ड हेल्प लाइन और श्रम विभाग ने संयुक्त रूप से नाबालिग नेपाली मूल की बच्ची को मुक्त करवाया। मिली जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाइल्ड लाइन को इस बच्ची के बारे में जानकारी दी थी। मौके से बरामद बच्ची ने कहा कि वह दो साल से घर में काम कर रही है और तीन हजार रुपये प्रति माह दिए जाते हैं। इससे पुष्टि होती है कि बच्ची से मजदूरी करवाई जा रही है। श्रम विभाग के अधिकारी ललित ठाकुर ने बताया कि उन्होंने मौके का जायजा लिया और वहा घरेलू काम के लिए लाई गई नाबालिग का बयान लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी। उसके बाद बच्ची को उसके अभिभावकों को सौंप दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी