दादी हुई बीमार नाटक का मंचन कर किया जागरूक

संवाद सहयोगी, सोलन : हेल्पएज इंडिया की ओर से प्रणव थियेटर, बियोंड थियेटर के सहयोग से जौणाजी में विश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 07:14 PM (IST)
दादी हुई बीमार नाटक का मंचन कर किया जागरूक
दादी हुई बीमार नाटक का मंचन कर किया जागरूक

संवाद सहयोगी, सोलन : हेल्पएज इंडिया की ओर से प्रणव थियेटर, बियोंड थियेटर के सहयोग से जौणाजी में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में जहां एक ओर हेल्पएज इंडिया की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया, वहीं प्रणव थियेटर व बियोंड थियेटर ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों एवं मरीजों को मलेरिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। दादी हुई बीमार नामक इस नाटक का निर्देशन संजीव अरोड़ा ने किया। इस प्रस्तुती के माध्यम से प्रणव थियेटर के कलाकारों ने बघाटी शटरालों और मनोरंजन के बीच मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी बारे जागरूक किया। मलेरिया के कारण एवं लक्षणों को दर्शाया। नाटक में तनवी जोशी, आंचल मोगटा, प्रीति शर्मा, गरीमा सिंह, रजत ठाकुर, अमन, हेमंत अत्री व प्रतीश नंद ने भाग लिया। संस्था के प्रधान एवं निर्देशक संजीव अरोड़ा ने बताया की रंगमंच के साथ सामाजिक कार्यो एवं जागरूकता के लिए प्रणव थियेटर समय-समय पर नुक्कड़ नाटक करता रहा है।

हेल्पएज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनोज राज वर्मा ने गैर सरकारी संस्था हेल्पएज इंडिया के बारे में बताया कि रोगियों को मोबाइल चिकित्सा सेवा प्रदान करना एवं चिकित्सा शिविरों आदि से लोगों को बीमारियों के बारे में जागरूक करना उद्देश्य है। बताया कि सोमवार सुबह धरोट में आयोजित चिकित्सा शिविर में 50 से अधिक रोगियों को जांचा गया। जौणाजी में 80 से अधिक रोगियों ने शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि बुखार, पसीना, उल्टी-दस्त, कंपकंपी, शरीर पर लाल निशान आदि मलेरिया के लक्षण हो सकते हैं। इस अवसर पर जौणाजी की प्रधान विनिता सूर्या, चिकित्सक डॉ. बीरबल विज, समाजसेवी जगदीश अत्री, स्वास्थ्य सेविका निशा शर्मा आदि उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी