जबलपुर में लघु उद्योगों की समस्याओं पर मंथन

संवाद सहयोगी, बद्दी : लघु उद्योगों के माध्यम से युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करवाने व सूक्ष्म लघु उद्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 06:32 PM (IST)
जबलपुर में लघु उद्योगों की समस्याओं पर मंथन
जबलपुर में लघु उद्योगों की समस्याओं पर मंथन

संवाद सहयोगी, बद्दी : लघु उद्योगों के माध्यम से युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करवाने व सूक्ष्म लघु उद्योग को मजबूत किए जाने के उद्देश्य से लघु उद्योग भारती की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकजबलपुर में हुई। इस अवसर पर देशभर में कार्यरत विभिन्न इकाइयों के लगभग 150 प्रतिनिधि शामिल हुए तथा लघु उद्योगों की नीतियों पर विचार कर प्रस्ताव पारित किए गए। देशभर के सूक्ष्म व लघु उद्योगों के क्षेत्र में युवाओं को अधिक प्रभावी ढंग से जोड़ा जा सके, जो रोजगार उपलब्ध करवाने का सबसे बेहतर और सबसे बड़ा साधन है।

बैठक को संबोधित करते हुए लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल और महामंत्री जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस बैठक में देश के अंदर सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए एक समग्र नीति बनाए जाने, छोटे उद्योगों के लिए अलग श्रम कानून बनाए जाने वाली विषयों पर गंभीरता से चर्चा हुई। बैठक में आगामी दिनों में लागू किए जाने वाले जीएसटी के आने के बाद स्थिति कैसी रहेगी, इस बात पर चिंतन हुआ। वहीं सरकार के समक्ष इस बात को लेकर माग रखी जाएगी कि पूर्व की तरह डेढ़ करोड़ टर्नओवर तक का टैक्स छूट का प्रावधान किया जाए। हिमाचल से गए पदाधिकारियों में प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास सेठ ने हिमाचल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। सम्मेलन में उन्होंने बताया की वर्तमान में प्रांत में 600 सदस्य हैं। 31 मार्च 2018 तक 650, जबकि रजत जयंति वर्ष में 25 अप्रैल 2019 तक 700 मेंबर बनाने का लक्ष्य रखा गया। प्रदेश का अभ्यास वर्ग मई-जून में होगा। प्रदेश के महामंत्री राजीव कंसल ने बताया की उन्होंने हिमाचल से वार्षिक अधिवेशन की तिथि 22 जुलाई तय करके नेशनल इकाई को दिया। इस मौके पर राजीव कंसल, विकास सेठ और वरिष्ठ सदस्य नेत्र प्रकाश कौशिक भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी