बास्केटबॉल में एनआइटी जालंधर ने रयात बाहरा को पछाड़ा

जागरण संवाददाता, बीबीएन : बद्दी यूनिवर्सिटी में इंटर यूनिवर्सिटी खेलों में एनआइटी जालंधर की छात्राओं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 01:00 AM (IST)
बास्केटबॉल में एनआइटी जालंधर ने रयात बाहरा को पछाड़ा
बास्केटबॉल में एनआइटी जालंधर ने रयात बाहरा को पछाड़ा

जागरण संवाददाता, बीबीएन : बद्दी यूनिवर्सिटी में इंटर यूनिवर्सिटी खेलों में एनआइटी जालंधर की छात्राओं ने बास्केटबॉल प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया है। वहीं फुटबॉल स्पर्धा में बद्दी यूनिवर्सिटी ने चितकारा यूनिवर्सिटी को पछाड़कर जीत हासिल की। बद्दी स्थित यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता को समापन हो गया।

इस मौके पर इंटरनेशनल कबड्डी स्टार अजय ठाकुर ने विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया। अजय ठाकुर ने विद्यार्थियों के साथ अपने खेल अनुभवों को साझा किया और सदैव खेलों से जुड़े रहने का आह्वान किया। बद्दी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. शक्ति कुमार व गवर्निग बाडी के सचिव गौरव राम झुनझुनवाला ने बताया कि यूनिवर्सिटी में हर वर्ष इंटर यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है, जिसमें देशभर के कई नामी शिक्षण संस्थान हिस्सा लेने पहुंचते हैं। यूनिवर्सिटी के पीआरओ असीम भट्ट ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता का निर्णायक मैच बद्दी यूनिवर्सिटी व चितकारा के बीच खेला गया, जिसमें बद्दी ने जीत हासिल की। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में छात्रों का फाइनल मैच चितकारा बद्दी एवं सीजीसी झंझेरी के बीच हुआ। इसमें जीत चितकारा यूनिवर्सिटी की हुई। छात्राओं में बास्केटबॉल का फाइनल मैच रयात बाहरा एवं एनआइटी जालंधर के बीच हुआ, जिसमें एनआइटी जालंधर की छात्राओं ने जीत हासिल की है। वॉलीबाल प्रतियोगिता के छात्र वर्ग का मुकाबला अग्रसेन यूनिवर्सिटी एवं अभिलाषी यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। इसमें अभिलाषी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। वॉलीबाल छात्रा वर्ग का मुकाबला बद्दी यूनिवर्सिटी एवं महाराजा अग्रसेन की टीमों के बीच खेला गया। इसमें बद्दी यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने बाजी मारी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शक्ति कुमार ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित की जानी चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। उन्होंने मुख्यतिथि का स्वागत किया और आभार जताया।

कार्यक्रम के अंत में नाटी एवं भांगड़ा डाला गया। छात्र कल्याण समिति के डीन प्रो. विनय भाटिया ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया। समस्त कार्यक्रम के संयोजक अंकुश टांडा, ईशान ठाकुर, प्रियंका शर्मा, रजनीश डोगरा व इंद्र सैणी ने खिलाडि़यों को उत्साहित किया। एसीसी सीमेंट उद्योग की तरफ से विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक उपहार भेंट किए गए।

chat bot
आपका साथी