धार मामला में मिला पाकिस्तान का गुब्बारा

नालागढ़ : गोयला के धार मामला गांव में एक किसान को पाकिस्तान का गुब्बारा मिला है। इस पर ऊर्द में लिखा

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 07:51 PM (IST)
धार मामला में मिला पाकिस्तान का गुब्बारा

नालागढ़ : गोयला के धार मामला गांव में एक किसान को पाकिस्तान का गुब्बारा मिला है। इस पर ऊर्द में लिखा हुआ था। साथ में पाकिस्तान का पांच सौ का नोट भी बंधा हुआ था। किसान की सूचना पर रामशहर पुलिस ने मौके पर पहुंची। गुब्बारा मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। बुधवार शाम धार मामला गांव में एक किसान खेत में हल चला रहा था। अचानक उसके खेत में एक बड़ा गुब्बारा आया जिसमें ऊर्द में लिखा हुआ था। गुब्बारे के साथ पांच सौ रुपये का नोट बंधा हुआ था, जो पाकिस्तान का था। नोट से यह अंदाजा लगाया गया कि यह गुब्बारा पाकिस्तान से आया होगा।

किसान सदाराम ने इसकी सूचना रामशहर थाने को दी। थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि देर शाम साढ़े पांच बजे उन्हे यह सूचना मिली। सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी विनोद को मौके पर रवाना किया है। अभी तक टीम वापस नहीं लौटी है। उन्होंने बताया कि गुब्बारे को कब्जे में लेने के बाद उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। इस पर ऊर्द में क्या लिखा है। इसकी जांच कराई जाएगी। एसपी बशेर सिंह ने बताया कि कुछ शरारती लोग भी ऐसी हरकत कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी