वोट उसी को जो हमारी मांगे मानेगा

जागरण संवाददाता, सोलन : सोलन में आयोजित व्यापार मंडल की राच्य स्तरीय बैठक में व्यापारियों ने उसी पार

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 08:04 PM (IST)
वोट उसी को जो हमारी मांगे मानेगा

जागरण संवाददाता, सोलन : सोलन में आयोजित व्यापार मंडल की राच्य स्तरीय बैठक में व्यापारियों ने उसी पार्टी को समर्थन करने का फैसला लिया है जो पार्टी उनकी मांगों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में उद्योग मंत्रालय की तरह व्यापारिक मंत्रालय भी होना चाहिए। इसके माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं को हल किया जाना चाहिए और इसमें बजट का प्रावधान करके व्यापारियों के हितों में विभिन्न कार्य होने चाहिए। उन्होंने सरकार से यह माग भी की कि व्यापारियों के लिए बीमा योजना शुरू की जाए और व्यापारियों द्वारा सरकार को दिए जाने वाले टैक्स का दो प्रतिशत हिस्सा व्यापारी कल्याण प्रकोष्ठ भी डाला जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के महगाई प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण है। इसके लिए सरकार जिम्मेवार है व्यापारी नहीं। सरकार ने दालों की लिमिट को लेकर सीमा तय कर दी है। साथ ही इन पर मार्केट फीस भी वसूली जा रही है, जोकि महगाई का एक बड़ा कारण है। 80 फीसद व्यापारी किसी भी राजनैतिक दल से नहीं जुड़े है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे एकजुट होकर उसी पार्टी का समर्थन करे जोकि अपने घोषणा पत्र में व्यापारियों की मागों को पूरा करने के लिए शामिल करे। इससे पहले बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेद्र गोयल ने कहा कहा कि व्यापारियों की समस्याएं दिनों दिन बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार इन्हे सुलझाने में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है, जबकि व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक सोहन लाल ने कहा कि सभी लोग व्यापारियों की चोर मानते है, जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार को टेक्स देता है, लोगों को रोजगार भी दे रहा है।

chat bot
आपका साथी