खुले में खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा

संवाद सूत्र, नालागढ़ : खुले में खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए

By Edited By: Publish:Fri, 22 Jul 2016 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jul 2016 08:48 PM (IST)
खुले में खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा

संवाद सूत्र, नालागढ़ : खुले में खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थो को फेंकवाया। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर धूमपान करने वालों पर भी जुर्माना किया। विभाग ने होटल, ढाबों और रेहड़ी वालों पर कड़ी कार्रवाई की और खुले में रखे गए खाद्य पदार्थो को फिंकवा दिया। विभागीय उड़न दस्ते ने धूमपान करने वालों व दुकानों में धूमपान न करने की चेतावनी के बोर्ड न लगाने पर सात सौ रुपये जुर्माना किया। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के उड़नदस्ते ने बीएमओ कुलदीप जसवाल के नेतृत्व में दुकानों का निरीक्षण किया। इस मौके पर आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार, एएसआइ भगत सिंह, स्वास्थ्य शिक्षक शशिपाल ठाकुर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक चेत राम उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी