अंबुजा सीमेंट कर्मियों की हड़ताल समाप्त

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : अर्की में दाड़लाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ बीएमएस ने कंपनी प्रबंधन

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 08:10 PM (IST)
अंबुजा सीमेंट कर्मियों की हड़ताल समाप्त

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : अर्की में दाड़लाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ बीएमएस ने कंपनी प्रबंधन के साथ हुए कथित समझौते के बाद हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है। मजदूर संघ ने बयान जारी कर हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है।

कहा गया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा मजदूरों की छंटनी को रोकने और निकाले गए मजदूरों को उचित मुआवजा देने की माग को लिखित तौर पर मान लिया है, जिस वजह से वह अपनी हड़ताल खत्म कर रहे हैं। दूसरी तरफ कंपनी में कार्यरत दूसरी मजदूर यूनियन सीटू ने हड़ताल को आज आठवें दिन भी जारी रखा। धरने पर बैठे अंबुजा वर्करज यूनियन सीटू के लगभग 400 मजदूरों ने कंपनी गेट पर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी जारी रखी। यूनियन के प्रधान लच्छी राम ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने उन्हें बातचीत के लिए नहीं बुलाया और दूसरे मजदूर संगठन को ही बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया। प्रबंधन ने उस यूनियन से बातचीत की जिसके सभी वर्कर नियमित है और उनका केजुयल मजदूरों से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है। ऐसे में केजुयल मजदूरों से जुड़े मुदों पर कंपनी प्रबंधन बीएमएस से कैसे समझौता कर सकती है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन और बीएमएस के बीच हुए कथित समझौते को मजदूरों को गुमराह करने के लिए झूटठ का पुलिंदा करार दिया और बताया कि अगर कोई लिखित समझौता हुआ है तो उसे सर्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी