धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन, बाजार भी गुलजार

संवाद सहयोगी, सोलन : भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन के दिन शनिवार को शहर का बाजार गुलजार

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 06:05 PM (IST)
धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन, बाजार भी गुलजार

संवाद सहयोगी, सोलन : भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन के दिन शनिवार को शहर का बाजार गुलजार नजर आया। राखियों से लेकर मिठाई और उपहार के दुकानों तक खरीदारों की भीड़ से पूरा शहर खचाखच भरा था। सुबह से ही जहा बहनें राखियों की खरीदारी करती नजर आई। भाइयों की कलाई के लिए बहनों ने तरह-तरह की राखिया खरीदी, तो भाइयों ने भी अपनी बहनों को देने के लिए उपहार खरीदे। रक्षाबंधन पर भद्रा होने से दोपहर बाद ही भाइयों की कलाई पर राखी बांधी गई। इसके कारण बहने सुबह से माल रोड, गंज बाजार और लोअर बाजार में मौजूद दुकानों में आकर्षक राखियों के संग्रह का स्टाल पर मोलभाव के बीच बहनों ने भाईयों की कलाई पर रेशम के धागों से बने राखियों की खरीदारी करने में जुटी थी। वहीं दुकानों में बज रहे रक्षाबंधन के कई प्यारों गीतों से बाजार की रौनक और बढ़ गई थी। इस दौरान भगवान कृष्ण की डिजाइन की हुई राखिया जहा बहनों के आकर्षण का केंद्र बना था, वहीं आर्टिफिशियल हीरों और डायमंड से जड़ी राखियों की ब्रिकी भी खूब हुई। हालाकि इस रक्षाबंधन पर भद्रा नक्षत्र का साया पड़ने के कारण शुभ मुहुर्त दोपहर 1.24 बजे के बाद से था। शहर के मिठाई दुकान भी दुकानदारों के भीड़ से पटा नजर आया। दुकानदारों ने रक्षाबंधन पर्व को लेकर मिठाई का पूरा स्टॉक जमा कर रखे थे। मिठाई दुकानों में उमड़ी भीड़ के कारण स्थिति यह रही कि शाम होते-होते अधिकाश दुकानों में मिठाई के लाले पड़ गए। बावजूद दुकानदार अपने-अपने गोदामों में मिठाई तैयार कराते नजर आए। इधर, गिफ्ट आइटम के दुकानों में भी जमकर खरीदारी हुई।

chat bot
आपका साथी