छात्रों ने केशव वाटिका संवारने का उठाया जिम्मा

संवाद सहयोगी, बद्दी : अग्रसेन विश्वविद्यालय बरोटीवाला के छात्रों ने वीरवार को अटल शिक्षा कुंज के प्र

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 02:05 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 02:05 AM (IST)
छात्रों ने केशव वाटिका संवारने का उठाया जिम्मा

संवाद सहयोगी, बद्दी : अग्रसेन विश्वविद्यालय बरोटीवाला के छात्रों ने वीरवार को अटल शिक्षा कुंज के प्रवेश द्वार व अपने संस्थान के प्रागण में पौधरोपण किया। पौधरोपण के दौरान संस्थान के अधिकारियों के अलावा कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। अटल शिक्षा कुंज के प्रवेश द्वारा बने चौक को केशव वाटिका नाम दिया गया। जहा एनएसएस के छात्रों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए हैं। केशव वाटिका में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचे लाज मोटर्स के निदेशक महेश कौशल व एनएसएस संयोजक इद्र प्रकाश ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए अग्रसेन विवि के छात्रों की प्रशंसा की वहीं कहा कि अटल शिक्षा कुंज के प्रवेश को सुंदर बनाने का संकल्प बेहतरीन व स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि यहां पर जितने भी पौधे लगे हैं उसको एक-एक छात्र गोद ले व उसकी देखभाल करें। कार्यक्रम में पहुचे लघु उद्योग भारती के संगठन सचिव आरएस ठाकुर ने कहा कि छात्रों को श्रम साधना के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए। ग्लोबल वार्मिग से लड़ने के लिए हर व्यक्ति साल में एक पौधा अवश्य लगाएं। छात्र नेता विवेक कुमार ने छात्रों द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण अभियान की विशेष तौर पर जानकारी दी। इससे पहले विवि के प्रागण में प्रोजेक्ट प्रभारी एसके गुप्ता, डॉ. दिलबाग सिंह, डॉ. प्रियंका व डॉ. अमित ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर साहिल शर्मा, एनएसएस संयोजक इद्र प्रकाश, सहायक प्रोफेसर हरमेश कुमार व स्टडी सर्कल से राहुल, विवेक कुमार, विकास, सूर्याश, मुकेश, साहिल, विक्रम, अंकित, विशाल, डीके, अंकुश, रोहित, नीतिन, नीरज, मनीषा, दीक्षा, वर्तिका, शैली, शिल्पा, रोहित, विशाखा, अकाक्षा, गौरव व मोहित सहित कई छात्र व अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी