श्री ओरोबिंदो स्कूल की देवांशी बनी डिजीटल से टी क्वीन

संवाद सहयोगी, बद्दी : श्री ओरोबिंदो स्कूल के सातवीं कक्षा की देवांशी डिजीटल से टी क्वीन बनी है। डिजि

By Edited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 07:35 PM (IST)
श्री ओरोबिंदो स्कूल की देवांशी बनी डिजीटल से टी क्वीन

संवाद सहयोगी, बद्दी : श्री ओरोबिंदो स्कूल के सातवीं कक्षा की देवांशी डिजीटल से टी क्वीन बनी है। डिजिटल इंडिया ने ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया। 17 जुलाई तक हुई इस प्रतियोगिता में छठी से जमा दो कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्तरीय इस प्रतियोगिता में हर राज्य से चार विद्यार्थी चयनित हुए। श्री ओरोबिंदो स्कूल की सातवीं कक्षा की देवांशी दोनों सत्रों में उत्तीर्ण हुई औ जूनियर फिमेल में चयनित हुई। देवांशी को शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। स्कूल की प्रधानाचार्य अनिला नायर से देवांशी को बधाई व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी