पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में अरमान, रिहान, हिमानी प्रथम

संवाद सहयोगी, बद्दी : न्यू ज्ञान धाम पब्लिक स्कूल में पहली अगस्त का दिन पर्यावरण दिवस व ग्रीन डे के

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 07:25 PM (IST)
पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में अरमान, रिहान, हिमानी प्रथम

संवाद सहयोगी, बद्दी : न्यू ज्ञान धाम पब्लिक स्कूल में पहली अगस्त का दिन पर्यावरण दिवस व ग्रीन डे के रूप में मनाया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, पहली से पाचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक पेटिग्स के माध्यम से पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। स्कूल की प्रधानाचार्य शबनम चौहान ने बताया कि शनिवार को स्कूल में ग्रीन-डे मनाया गया। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को पर्यावरण की रक्षा की संदेश देते हुए कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन का एक अहम हिस्सा है। पर्यावरण और पेड़ों से ही मनुष्य का अस्तित्व है। हमें अपने दैनिक जीवन में पेड़ पौधों से जुड़ना होगा और उनकी रक्षा व संरक्षण के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। हम पौधरोपण कर अपनी जिम्मेवारी से मुक्ति पा लेते है, लेकिन पौधे को रोपने के बाद उस की तरफ मुड़ कर नहीं देखते। लाखों पौधे हर साल लगाए जाते है, लेकिन देखभाल न होने से वह नष्ट हो जाते है। उन्होंने छात्र वर्ग से आहवान किया कि वह पर्यावरण से प्यार करे और अपने परिवार व समाज को जागरूक करे। इस मौके पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अरमान, रिहान, हिमानी, सफिया, प्रिंस, महक, निकिता, शिवानी, भावना, अंकित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिन्हे स्कूल की उप प्रबंधक बेगम शहनाज ने सम्मानित किया। इस मौके पर उपप्रबंधक बेगम शहनाज, स्कूल की प्रधानाचार्य शबनम चौहान, शिक्षिका बनीता, शिवाली ठाकुर, मीरा ठाकुर, बेअंत कौर, जगदीप, नीता व क्रिस्टीना उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी