उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान

संवाद सहयोगी, बद्दी : लघु उद्योग भारती के स्थापान दिवस एवं वार्षिक समारोह के दौरान सराहनीय कार्य करन

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 08:19 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 08:19 PM (IST)
उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान

संवाद सहयोगी, बद्दी : लघु उद्योग भारती के स्थापान दिवस एवं वार्षिक समारोह के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बद्दी के तहसीलदार केशव राम ने औद्योगिक विकास निगम के सहायक अभियंता मेला राम कंवर, जनता के साथ बेहतर समन्वय के लिए थाना प्रभारी बरोटीवाला दया राम ठाकुर, कर्तव्यनिष्ठा के लिए नालागढ़ थाना के हैड कास्टेबल हरविंद्र सिंह व युवा उद्यमी देव सिंह नेगी के परिवार को संगठन की सेवाओं के सम्मानित किया।

कार्यक्रम में कश्मीर में प्राकृतिक आपदा के दौरान एक-एक लाख रुपये की दवाई भेजन वाले फार्मा कंपनियों के संचालकों को भी सम्मानित किया गया। इनमें निहाल हेल्थ केयर, क्योर टेक स्किन केयर बद्दी, ऐरियन हेल्थ केयर, यूनिक्स बायोटेक, गोईष्ट रेमेडिज, क्यूजोकिट हेल्थ केयर, प्रीत रेमीडीज, निकविन हेल्थ केयर, डलास फार्मा, ऑल काइंड हेल्थ केयर, कोसमोस फार्मा, एनरोज फार्मा व पोला फार्मा शामिल है।

इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिल मोहन अग्रवाल, फार्मा विंग के राज्य चेयरमैन राजेश गुप्ता, डीआर वर्मा, राजीव कंसल, अनिल मलिक, चेतन नागर, संजय बत्तरा, अशोक राणा, कमलेंद्र ठाकुर, मोहिंद्र चौधरी, दिवाकर शर्मा, देव सिंह नेगी, राजेश बंसल, सुखविंद्र सिंह, सोनू नेगी, केएस आर्य, सुधीर गुप्ता, लाला रूप नारायण, अनिल शर्मा, अरुण ठाकुर, नालागढ़ इकाई के प्रधान सुरेद्र जैन, हरबंस पटियाल, अरुण शुक्ला, बरोटीवाला इकाई के अध्यक्ष संजीव शर्मा, हरिओम सोसायटी के डॉ. श्रीकांत, बीडीसी उपाध्यक्ष बलविंद्र ठाकुर, डीआर वर्मा, पीएनबी मैनेजर हरिराम धीमान, सुखविंद्र सिंह, डॉ. मुकेश मल्होत्रा, दीपक कुशवाहा, हैप्पी, अमर शक्ति, दुष्यंत पुंडीर, बलदेव ठाकुर, राजेश बंसल, पंकज गुप्ता, अनिल शर्मा, बीएस ठाकुर व सौरभ जैन समेत कई उद्यमियों के भाग लिया।

chat bot
आपका साथी