वैदिक हवन कर मनाया प्रवेश उत्सव

जागरण संवाददाता, सोलन : स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के आर्य युवा समाज के विद्यार्थियों ने सामुदायिक क

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 06:06 PM (IST)
वैदिक हवन कर मनाया प्रवेश उत्सव

जागरण संवाददाता, सोलन : स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के आर्य युवा समाज के विद्यार्थियों ने सामुदायिक कार्यक्रम के तहत शनिवार को साथ लगते जिला सिरमौर के राजकीय उच्च विद्यालय कोटला बड़ोग का भ्रमण किया। डीएवी की प्रधानाचार्य अनुपमा शर्मा के मार्गदर्शन में बच्चों ने यहां के विद्यार्थियों के साथ द्विकुंडलीय वैदिक हवन कर प्रवेश उत्सव मनाया और उन्हें नए सत्र की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कोटला बड़ोग विद्यालय के मुख्याध्यापक ऋषिपाल शर्मा सहित प्रेम दत्त शर्मा, राधा शर्मा, सुनीता कुमारी ने यज्ञ में यजमान के रूप में आहुतियां डालीं, जबकि आचार्य देवेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। हवन के बाद विद्यालय के एक कक्ष का पटियाला विश्वविद्यालय के प्रो. नरेंद्र सिंह अत्री ने उद्घाटन भी किया। इन्होंने अपने पिता की स्मृति में इस कक्ष का निर्माण करवाया। इस मौके पर डीएवी की छात्रा मिताली, ओशीन, हितैशी व सृष्टि ने ईश वंदना प्रस्तुत की। वैदिक हवन यज्ञ में मरीना, मुस्कान, अग्रिमा, आहना, आर्यन, तनुज, आरती, प्रियंका, ध्रुव, साहिल, मुकुल, प्रियांशु, वंशिका, तनीशा, आदित्य, हर्षिता, कनव, वशित्व, आरुषि, नितिन, विपाशा, इशिता, आहना, प्रिया, मानसी और अध्यापकों में दीपक उपाध्याय, राजेश वर्मा व सोलन सूद ने भाग लिया। डीएवी स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा शर्मा ने कहा कि आर्य युवा समाज समय-समय पर इस तरह के सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित करता है, ताकि विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना जागृत हो और उनमें दया, सहानुभूति, एवं परोपकार जैसे मानवीय मूल्य व संस्कार विकसित हो सकें।

chat bot
आपका साथी