1181 महिलाओं को मिला मातृ संबल

संवाद सहयोगी, सोलन : कार्यकारी उपायुक्त सोलन सीपी वर्मा ने कहा कि मदर टैरेसा मातृ संबल योजना के तहत

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 06:12 PM (IST)
1181 महिलाओं को मिला मातृ संबल

संवाद सहयोगी, सोलन : कार्यकारी उपायुक्त सोलन सीपी वर्मा ने कहा कि मदर टैरेसा मातृ संबल योजना के तहत जिला सोलन में 1133 के निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 1181 महिलाओं को सहायता मुहैया करवाई गई है। इस योजना पर 27 लाख 69 हजार 221 रुपये खर्च किए गए हैं। वह वीरवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे। इसमें सोलन जिला में विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।

उन्होंने बताया कि माता शबरी महिला सशक्तीकरण योजना के तहत अनुसूचित जाति की महिलाओं को प्रत्येक विकास खंड में 75-75 घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं, जिस पर 1300 रुपये प्रति महिला अनुदान दिया जा रहा है। योजना के तहत अभी तक 274 घरेलू गैस कनेक्शन वितरित कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिला सोलन में वर्ष 2014-15 के लिए निर्धारित 96 लक्ष्य के मुकाबले 76 पात्र कन्याओं को अभी तक 25-25 हजार रुपये की सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है, जिसपर 18 लाख 92 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत अभी तक तीन विधवा महिलाओं का पुनर्विवाह करवाकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

सोलन जिला में कुल 1277 आगनबाड़ी केंद्र हैं इनमें से 139 केंद्र सरकारी भवनों में, 141 प्रारंभिक पाठशालाओं में, 59 पंचायत भवनों में, 353 अन्य भवनों और 446 निजी भवनों में किराये पर, 65 निजी बिना किराये के कमरों में जबकि 74 आगनबाड़ी केंद्र, आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के घरों में चल रहे हैं। सभी केंद्रों में शौचालय उपलब्ध हैं, जिसमें तीन वर्ष की आयु के बच्चों के अलावा धातृ महिलाओं को भी पूर्ण पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। आगनबाड़ी में बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जाच की जाती है। बेटी है अनमोल योजना जिला में सफलतापूर्वक कार्यान्वित की जा रही है। इस योजना के तहत गरीब परिवार की बालिकाओं को जमा दो तक पढ़ाई पर छात्रवृति भी प्रदान की जाती है। वर्मा ने सभी अधिकारियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी महिला मंडलों, युवक मंडलों और जागरुकता शिविरों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने को कहा।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेगटा, जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा रेणुका कंवर, पुलिस उप अधीक्षक हेमंत ठाकुर, एकल नारी संगठन की राज्य समन्वयक (सूत्रा) निर्मला चंदेल, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष सुरेंद्र विर्दी, चाइल्ड लाइन की परियोजना समन्वयक अनिता शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सोलन बीआर नेगी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद परवाणू पीएस चौधरी, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी