मरम्मत कर वसूली का ठेका आइसीआइसीआइ बैंक को

संवाद सहयोगी, बद्दी : नगर परिषद बद्दी ने प्रस्ताव पारित करके हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से मरम्मत कर की वस

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:12 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:12 AM (IST)
मरम्मत कर वसूली का ठेका आइसीआइसीआइ बैंक को

संवाद सहयोगी, बद्दी : नगर परिषद बद्दी ने प्रस्ताव पारित करके हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से मरम्मत कर की वसूली के लिए आइसीआइसीआइ बैंक को ठेका देने का निर्णय लिया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद के अध्यक्ष चौधरी मदन लाल ने बताया कि स्टाफ की कमी के चलते आइसीआइसीआइ बैंक के कर्मचारियों को यह कार्य दिया जा रहा है। कर्मचारी इसे इकट्ठा करके नगर परिषद में जमा कराएंगे।

बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के नालों व सीमा की बाड़बंदी का फैसला लिया गया। जमीन के रेट अधिक होने से लोग सरकारी जमीन पर लगातार अतिक्रमण कर रहे हैं। सब्जी मंडी से सुराज माजरा गुजरां तक सड़क पर कोलतार बिछाने का भी फैसला लिया गया। चौधरी मदन लाल ने कहा कि आवास बोर्ड के मकान 520 व 522 की मरम्मत की जाएगी तथा इसके ऊपर एक मंजिल बनाई जाएगी। एक जनवरी को दशहरा मैदान में रेडक्रॉस मेला लग रहा है। इसमें नगर परिषद की ओर से स्टाल लगाया जाएगा। बैठक में दो मकानों के नक्शे भी पास किए गए। बैठक में उपाध्यक्ष सरदार बंत सिंह, पार्षद इंद्रराम, संजीव कुमार, तेजा राम, वीना कौशल, राज कुमारी, उर्मिला चौधरी, अमर सिंह ठाकुर, मास्टर सलीम, ईओ सुधीर शर्मा, जेई शरीफ मोहम्मद, खेमचंद शर्मा ने भाग लिया।

ये प्रस्ताव हुए पारित

-वार्ड एक, दो व तीन में पार्क की चारदीवारी की जाएगी।

- वार्ड आठ व एक में सामुदायिक भवन की चारदीवारी की जाएगी।

-वार्ड पांच में सामुदायिक भवन के साथ दो कमरे व शौचालय का निर्माण।

- वार्ड आठ में बालक राम के घर से डाबर फैक्टरी तक गली का निर्माण।

- वार्ड एक में जगत राम के घर से लेकर पीएचसी मार्ग तक भूमिगत पाइप व इंटरलाकिंग टाइल लगाने।

- वार्ड छह में मुख्यमार्ग से तरसेम लाल व हंसराज के घर तक गली का निर्माण करने।

- वार्ड छह में खेड़ा मंदिर के गुरबक्श के घर कर गली का निर्माण।

- वार्ड तीन जगदीश चंद, संजीव कुमार के घर कर स्ट्रीट लाइट लगाने,

- वार्ड आठ में सत्या देवी के घर से कर्मचंद के घर नाले का निर्माण करने,

- वार्ड दो में मुसलिम बस्ती में सामुदायिक भवन बनाने के लिए तीन बिस्वा जमीन स्थानांतरण करने बारे

- वार्ड दो में मुस्लिम बस्ती में गुरचरण के घर से लेकर देवराज नेगी के घर तक गली पक्की करने का प्रस्ताव पारित किया।

chat bot
आपका साथी