गुणात्मक शिक्षा सुदृढ़ विकास की नींव : शांडिल

जागरण संवाददाता, सोलन : भावी पीढ़ी को गुणात्मक शिक्षा ही हमारे सुदृढ़ विकास की नींव है और प्रदेश सरक

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 01:03 AM (IST)
गुणात्मक शिक्षा सुदृढ़ विकास की नींव : शांडिल

जागरण संवाददाता, सोलन : भावी पीढ़ी को गुणात्मक शिक्षा ही हमारे सुदृढ़ विकास की नींव है और प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि राज्य के सभी गावों में बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध हो, यह दायित्व ही नहीं सरकार का लक्ष्य भी है। इस वर्ष प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र पर 4282 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं और प्रदेश के सभी विद्यालयों में अधोसंरचना सुविधाओं के लिए समुचित धन उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा सभी श्रेणियों के अध्यापकों के पद भरे जा रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी देवरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में अभी तक दूरदराज एवं दुर्गम क्षेत्रों में 15 नए डिग्री कॉलेज आरंभ किए हैं, जिनमें भवन निर्माण एवं अन्य सुविधाओं के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए गए। मंत्री ने स्कूल के लिए भूमि दान करने वाले स्थानीय निवासी रमेश मेहता का भी आभार व्यक्त किया और सभी लोगों का आह्वान किया कि पुनीत कार्यो के लिए भू-दान एवं श्रमदान करने से पीछे न हटें। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों और उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित भी किया और रंगारंग सास्कृतिक एवं योग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसके लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।

इस मौके पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सदस्य मोहिंद्र शर्मा के स्वागत भाषण के साथ ही स्कूल के प्रधानाचार्य खेम सिंह कश्यप और स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष पिंकी ने मुख्यातिथि को हिमाचली टोपी व शाल भेंट की। इस दौरान सोलन ब्लाक काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, महासचिव मुकेश शर्मा ने भी ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं रखी और स्थानीय स्कूल में मैदान निर्मित करने की माग की। इस अवसर पर नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष कुल राकेश पंत, काग्रेस के प्रवक्ता जगमोहन मल्होत्रा, सुशील चौधरी, सरदार सिंह, हरिमोहन शर्मा, अजय वर्मा, मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत डागरी के प्रधान अनिल कपिल, ग्राम पंचायत मशीवर के प्रधान राजेंद्र कश्यप, सलोगड़ा के प्रधान जमनादास, शाडिल की बेटी दिपाली धौल, उपमंडलाधिकारी टशी संडूप व अन्य अधिकारी तथा गांव के वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी