550 छात्र-छात्राओं ने दी टेलेंट सर्च परीक्षा

बीआरसी इंस्टीट्यूट नाहन द्वारा रविवार को टैलेंट सर्च परीक्षा 201

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 06:57 PM (IST)
550 छात्र-छात्राओं ने दी टेलेंट सर्च परीक्षा
550 छात्र-छात्राओं ने दी टेलेंट सर्च परीक्षा

जागरण संवाददाता, नाहन : बीआरसी इंस्टीट्यूट नाहन की ओर से रविवार को टेलेंट सर्च परीक्षा करवाई। सिरमौर जिले के नाहन, सराहां, ददाहू व धौलाकुआं केंद्रों पर हुई परीक्षा में नौवीं और दसवीं कक्षा के करीब 550 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बीआरसी इंस्टीटयूट के समन्वयक पवन कुमार ममगई ने बताया कि संस्थान हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन करता है। मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से पुरस्कृत किया जाता है। साथ ही बीआरसी इंस्टीटयूट में प्रशिक्षण लेने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। हर वर्ष बीआरसी इंस्टीट्यूट से विद्यार्थी एनईईटी, आइआइटी व एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और अच्छे परिणाम हासिल करते हैं। बीत वर्ष भी चार विद्यार्थियों ने एनडीए की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की थी। आयुष ठाकुर ने एनडीए में चयनित होकर इंस्टीट्यूट का नाम रोशन किया है।

chat bot
आपका साथी