शिलाई में कांड़ो-भटनोल सड़क से पिकअप खाई में गिरी, दो युवकों की मौत Sirmaur News

Pickup Jeep Accident सिरमौर के शिलाई उपमंडल के कांडो भटनोल में बुधवार रात एक पिकअप के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 11:52 AM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 11:52 AM (IST)
शिलाई में कांड़ो-भटनोल सड़क से पिकअप खाई में गिरी, दो युवकों की मौत Sirmaur News
शिलाई में कांड़ो-भटनोल सड़क से पिकअप खाई में गिरी, दो युवकों की मौत Sirmaur News

नाहन, जेएनएन। जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल के कांडो भटनोल में बुधवार रात एक पिकअप के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे शिलाई क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक कांडो भटनोल संपर्क सड़क पर बुधवार देर रात पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में 24 वर्षीय सुनील पुत्र चंदन सिंह निवासी पंधोग, कांडो भटनोल और 19 वर्षीय प्रदीप पुत्र गीताराम निवासी द्राबिल की मौत हो गई।

हादसे की सूचना लोगों ने तुरंत शिलाई पुलिस के साथ साथ एंबुलेंस को दी। साथ ही ग्रामीण राहत व बचाव कार्य में लग गए। घायलों को गहरी खाई से निकालकर शिलाई अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। शिलाई पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। शिलाई पुलिस ने हादसे में दो युवकों की मौत की पुष्टि की है। शिलाई पुलिस के अनुसार हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

शिलाई क्षेत्र के अधिकतर मार्ग काफी संकरे व खस्‍ताहाल हैं। इस कारण अकसर हादसे का भय बना रहता है। वाहन चालक से जरा सी चूक होने पर हादसे का डर रहता है।

गलत पार्किंग करने वाले 152 ट्रकों के किए ई-चालान

बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ (बीबीएन) की सड़कों पर अवैध तौर पर खड़े होने वाले हिमाचल, हरियाणा और पंजाब सहित बाहरी राज्यों के 152 ट्रकों के ई-चालान किए गए हैं। बद्दी पुलिस की टीम ने बद्दी-शीतलपुर रोड, बद्दी-संडोली, ट्रक यूनियन बाईपास व सनसिटी रोड पर जितने भी ट्रक पार्किंग के बजाय सड़कों पर खड़े किए थे उनका मोबाइल एप व कंप्यूटर के माध्यम से ई-चालान किए गए। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने कहा कि जो भी वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करेगा उसका चालान होगा।

chat bot
आपका साथी