चाइल्ड लाइन सिरमौर ने रुकवाया बाल विवाह

चाइल्ड लाइन सिरमौर ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र की कोटी बौंच पंचायत के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Mar 2018 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 05 Mar 2018 08:33 PM (IST)
चाइल्ड लाइन सिरमौर ने रुकवाया बाल विवाह
चाइल्ड लाइन सिरमौर ने रुकवाया बाल विवाह

जागरण संवाददाता, नाहन : चाइल्ड लाइन सिरमौर ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र की कोटी बौंच पंचायत के शिल्ली गांव में बाल विवाह रुकवाया। लड़का-लड़की दोनों नाबालिग हैं। लड़की की आयु 15 व लड़के की उम्र 20 वर्ष है। हालांकि शादी एक दिन पहले हो गई थी, लेकिन सूचना मिलने के बाद अगले दिन रविवार को चाइल्ड लाइन की टीम गांव पहुंची। चाइल्ड लाइन की सदस्य विनीता ठाकुर, रामलाल व ऊषा ने परिजनों से काउंसलिंग की। परिजनों को समझाया कि शादी के लिए बालिग होना जरूरी है। इसके लिए लड़की की आयु कम से कम 18 साल व लड़के की 21 साल होनी चाहिए। लिहाजा, दोनों पक्षों के परिजनों ने इस बात को स्वीकार कर लिया। इसके बाद लड़की को वापस उसके परिजनों को सौंप दिया। दोनों पक्षों ने बालिग होने पर ही शादी करने की हामी भरी। काउंसलिंग के दौरान यह भी पता चला कि दोनों परिवारों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि शादी के लिए बालिग होना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी