HPBOSE 12th Result : सिरमौर के पांच विद्यार्थी मेरिट में, दो ने टॉप-3 में पाया स्थान

Srmour Five Student in merit List 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिला सिरमौर के पांच विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 01:48 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 01:48 PM (IST)
HPBOSE 12th Result : सिरमौर के पांच विद्यार्थी मेरिट में, दो ने टॉप-3 में पाया स्थान
HPBOSE 12th Result : सिरमौर के पांच विद्यार्थी मेरिट में, दो ने टॉप-3 में पाया स्थान

नाहन, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिला सिरमौर के पांच विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। कॉमर्स संकाय में जिला सिरमौर के निजी स्कूलों से तीन विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में अपना दबदबा कायम रखा है। इसमें करियर अकादमी स्कूल नाहन की छात्रा प्रिटी ने हिमाचल प्रदेश में वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

प्रिटी ने 494 अंक प्राप्त किए हैं। चौथे नंबर पर इसी स्कूल की नित्या रही, जिसने 487 अंक प्राप्त किए हैं। वाणिज्य संकाय में ही आदर्श विद्या निकेतन नाहन की इशिता अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहीं। इशिता ने 492 अंक प्राप्त किए हैं। आर्ट्स संकाय में दोनों सरकारी स्कूलों की छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान बनाया। जिसमें डॉक्टर वाईएस परमार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददाहु की प्रेरणा गुप्ता ने 448 अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोय की तनुजा चौहान ने 470 अंक लेकर नौवां स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी